सो रहा था 17 साल का नाबालिग, बेड पर चढ़ा सांप और डस कर ले ली जान, वीडियो में देखें दर्दनाक मौत का मजंर

Baghpat Snake Bite Video: उत्तर प्रदेश के एक गांव में में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. टांडा रमाला रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में बावर्ची के रूप में काम करने वाले 17 साल के मनोज की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. गांव वालों ने वन विभाग से फॉगिंग और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है.

Imran Khan claims
X

Baghpat Snake Bite Video: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के लूंब गांव में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. टांडा रमाला रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में बावर्ची के रूप में काम करने वाले 17 साल के मनोज की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार देर रात की है और इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांव वालों ने वन विभाग से फॉगिंग और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है, जबकि परिजनों ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

मनोज शुक्रवार रात रेस्टोरेंट के एक कमरे में सो रहा था. देर रात एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया.

मनोज के कंधो पर परिवार की जिम्मेदारियां

17 साल के मनोज चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. कुछ साल पहले उसके पिता का निधन हो गया था. बड़ा भाई ज्यादातर गांव से बाहर रहता था, इसलिए परिवार की जिम्मेदारी मनोज के कंधों पर थी. वह रेस्टोरेंट में बावर्ची का काम करता था और मेहनत से परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. ग्रामीणों ने उसे सीधा-सादा और मेहनती युवक बताया. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगी मदद

लूंब गांव के निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में जहरीले सांपों की संख्या हाल के सालों में बढ़ी है. सांपों का खतरा अब गांव वालों के लिए चिंता का विषय बन गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में फॉगिंग की जाए और लोगों को सांपों से बचाव के लिए जागरूक किया जाए. उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए.

India Daily