Chinese Drones In Punjab Border: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने का समझौता होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी तस्कर चीनी ड्रोन के जरिए लगातार भारत में नशीले पदार्थ और हथियार भेज रहे हैं.
10 मई को ही, जब दोनों देशों के बीच संघर्षविराम की घोषणा की गई, अमृतसर के शेख भट्टी गांव के पास BSF को एक पीले रंग का पैकेट मिला. इसमें 2.7 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 30 जिंदा कारतूस, दो डेटोनेटर और एक IED सर्किट मौजूद था. पैकेट में धातु की एक वायर लूप लगी थी, जो यह दिखाता है कि इसे ड्रोन से गिराया गया था.
BSF अधिकारी ने बताया, 'सीमा पर गंभीर स्थिति के बावजूद, सीमा पार से हथियार सिंडिकेट ने भारतीय धरती पर हथियार भेजने की अपनी दुर्भावनापूर्ण साजिशों को नहीं रोका है.'
11 मई को पंजाब के गुरदासपुर जिले के गोला डोला गांव के पास BSF को 'DJI Mavic 3 Classic' ड्रोन मिला. उसी दिन खनगढ़ गांव से एक और ड्रोन और पिस्तौल बरामद हुई. वहीं, राजाताल गांव से 559 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.
12 मई को अमृतसर के निशोके गांव से एक टूटा हुआ चीनी ड्रोन बरामद किया गया.
14 मई को अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर से अलग-अलग घटनाओं में एक पिस्तौल, एक ड्रोन और हेरोइन के पैकेट बरामद हुए.
15 मई को तरन तारन से 'DJI Mavic 3 Classic' ड्रोन बरामद हुआ. BSF के मुताबिक, यह ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स के कारण गिरा.
15 से 16 मई की रात फिरोजपुर के पास BSF को संदिग्ध गतिविधि दिखी, जहां कलाश गांव से एक और ड्रोन, पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुईं.
2024 में पंजाब बॉर्डर पर BSF ने कुल 294 ड्रोन जब्त किए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुना हैं. यह आंकड़ा बताता है कि ड्रोन से ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश कितनी गहरी है.