menu-icon
India Daily

Aishwarya Rai Dance Video: ऐश्वर्या राय ने ‘कजरा रे’ पर मचाया धमाल, देखते रह गए अभिषेक बच्चन, नहीं हटा पाए नजरें, देखें वीडियो

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Dance Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. शनिवार को मुंबई में ये जोड़ा एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में शामिल हुआ जहां उन्होंने सुपरहिट गाने कजरा रे पर दिल खोलकर डांस किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Dance Video
Courtesy: Social Media

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Dance Video: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शनिवार को मुंबई में एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में शिरकत की. ऐश्वर्या ने अपने सुपरहिट गाने कजरा रे पर दिल खोलकर डांस किया, जबकि अभिषेक अपनी पत्नी की अदा पर फिदा नजर आए. उनकी बेटी आराध्या भी डांस फ्लोर पर मां के साथ थिरकती दिखीं. इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया.

शादी समारोह में सिंगर राहुल वैद्य ने ढोल की थाप पर कजरा रे गाकर माहौल को और रंगीन बना दिया. ऐश्वर्या, चमकीले आइवरी रंग के लहंगे में, डांस फ्लोर पर उतरीं और नवविवाहित जोड़े का उत्साह बढ़ाया. उनकी बेटी आराध्या, सफेद लहंगे में, मां के साथ नाचती नजर आईं. ऐश्वर्या का एनर्जेटिक डांस और मुस्कान मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर गई. वीडियो में अभिषेक अपनी पत्नी को देखकर ताली बजाते और हल्का-हल्का थिरकते दिखे.

ऐश्वर्या पर टिकी अभिषेक की नजरें 

वीडियो में अभिषेक की नजरें ऐश्वर्या से हटती नहीं दिखीं. उन्होंने अपनी पत्नी के डांस की तारीफ में तालियां बजाईं और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने से पहले खुद भी डांस फ्लोर पर शामिल हुए. ऐश्वर्या और अभिषेक की यह जोड़ी चमकीले आइवरी आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनकी बेटी आराध्या ने भी अपनी मौजूदगी से समारोह में चार चांद लगा दिए. 

तलाक की अफवाहों पर लगा विराम

कुछ महीने पहले ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं. खबरें थीं कि बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है और दोनों अलग होने की सोच रहे हैं. हालांकि, अप्रैल में एक पारिवारिक समारोह में दोनों ने साथ नजर आकर इन अफवाहों को खारिज कर दिया. इस शादी समारोह में उनकी शानदार केमिस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी जोड़ी अब भी उतनी ही मजबूत और प्यारी है.

वायरल वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा, 'ऐश्वर्या की खूबसूरती और डांस आज भी बेमिसाल है. अभिषेक का उन्हें देखने का अंदाज दिल जीत लेता है.'  दूसरे फैन ने कहा, 'यह जोड़ी हमेशा परफेक्ट रहेगी. आराध्या भी कितनी प्यारी लग रही है.' इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.