menu-icon
India Daily

आसमान से डबल अटैक और वर्ल्ड वॉर 3... 2026 आने से पहले ही डराने लगी बाबा वेंगा की 10 खौफनाक भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था. उनका जन्म 1911 में हुआ था और उन्हें बाल्कन क्षेत्र में एक ऐसी भविष्यवक्ता के रूप में जाना जाता है, जिनकी कई भविष्यवाणियां सच मानी जाती हैं. वे दृष्टिहीन थीं, लेकिन कहा जाता है कि उन्हें भविष्य को देखने की अद्भुत क्षमता थी.

auth-image
Edited By: Anuj
Baba Vanga 2026 warnings

2026 आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल की खुशियां तो सभी मनाना चाहते हैं, लेकिन लोगों के मन में आने वाले समय को लेकर कई तरह की चिंताएं भी है. बीता साल मंगल का वर्ष माना गया था और इसे लेकर कहा गया कि दुनिया ने कई तरह की उथल-पुथल देखी.

इस साल ने अपने पीछे अनिश्चितताओं की एक लंबी श्रृंखला छोड़ दी है. इसी बीच अब आने वाला साल सूर्य का वर्ष बताया जा रहा है, और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, यह भी दुनिया के लिए आसान नहीं होगा. इसी क्रम में बाल्कन की नास्त्रेदमस कही जाने वाली मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की 2026 से जुड़ी भविष्यवाणियां फिर चर्चा में आ गई हैं.

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

कहा जा रहा है कि बाबा वेंगा ने 2026 के लिए जो चेतावनियां दी थी, वे किसी को भी डरा सकती हैं. उनकी मानें तो इस बार सबसे बड़ा संकट आसमान से आने वाला है. इसके साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी AI की बढ़ती शक्ति भी मनुष्यों के लिए नई मुश्किलें पैदा कर सकती है. वेंगा ने संकेत दिया था कि आने वाले समय में AI इतना उन्नत हो जाएगा कि मानव नियंत्रण से बाहर जा सकता है और यह एक ऐसे खतरे की शुरुआत होगी जिसे रोक पाना बेहद मुश्किल होगा.

प्राकृतिक आपदाओं से दुनिया हिलेगी

भविष्यवाणी के अनुसार 2026 में प्राकृतिक आपदाएं दुनिया को हिला सकती हैं. कई क्षेत्रों में लगातार भूकंप आने की संभावना बताई गई है. कई ज्वालामुखियों के सक्रिय होने और फटने के संकेत भी उनकी भविष्यवाणियों में मिलते हैं. जलवायु परिवर्तन यानी क्लाइमेट चेंज के कारण धरती के बड़े हिस्से को संकटों का सामना करना पड़ सकता है. वेंगा के अनुसार, आने वाले सालों में पृथ्वी का लगभग सात से आठ प्रतिशत हिस्सा गंभीर आपदाओं से जूझ सकता है.

2026 में वर्ल्ड वॉर-3

उनकी भविष्यवाणियों का सबसे डराने वाला हिस्सा वर्ल्ड वॉर-3 की चेतावनी माना जाता है. उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा. यह तनाव धीरे-धीरे इतना बढ़ सकता है कि एक वैश्विक युद्ध की स्थिति पैदा हो जाए. आज दुनिया की राजनीतिक परिस्थितियों को देखकर लोग अक्सर उनकी इस बात को लेकर चर्चा करते हैं.

भविष्यवाणी में एलियंस का जिक्र

इसके अलावा 2026 के लिए वेंगा ने एलियंस का जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा था कि धरती पर पहली बार परग्रही जीवन से संपर्क संभव है और यह घटना 2026 के आखिरी महीनों में हो सकती है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अंतरिक्ष में रहस्यमय स्पेसक्राफ्ट धरती के आसपास मंडराते दिखाई दे सकते हैं. यह भविष्यवाणी आज भी लोगों के मन में उत्सुकता के साथ-साथ डर भी पैदा करती है.

रूस को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

रसिया और यूक्रेन की जंग के बीच ही बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. बाबा वेंगा ने रसिया को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणियां की थी. भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले समय में रूस दुनिया का सबसे ताकतवर देश होगा और राष्‍ट्रपति पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्‍स होंगे. 

नकदी संकट

कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने 2026 में दुनिया भर में आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की थी, जिसमें मुद्रा की विफलता, मुद्रास्फीति में उछाल और बैंकिंग प्रणालियों में अस्थिरता शामिल थी. हालांकि, ये आशंकाएं आधुनिक आर्थिक चिंताओं की प्रतिध्वनि हैं, लेकिन कोई भी सत्यापित रिकॉर्ड इस भविष्यवाणी को सीधे बाबा वेंगा से नहीं जोड़ता है.

सोने का मूल्य गिरने की भविष्यवाणी

ऐसा भी कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने सोने की कीमतों में अचानक अप्रत्याशित बदलाव की भी भविष्यवाणी की थी. दावों के अनुसार, व्यापक वित्तीय संकट के बीच सोने का मूल्य भी गिर सकता है. हालांकि, इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं है, लेकिन इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है.

वैश्विक शक्ति के रूप में उभरेगा चीन

एक दावा यह भी है कि आगामी वर्ष 2026 तक एशिया एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरेगा. चीन की बढ़ती आर्थिक और राजनीतिक शक्ति एक प्रमुख कारक है. 

कौन है बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था. उनका जन्म 1911 में हुआ था और उन्हें बाल्कन क्षेत्र में एक ऐसी भविष्यवक्ता के रूप में जाना जाता है, जिनकी कई भविष्यवाणियां सच मानी जाती हैं. वे दृष्टिहीन थीं, लेकिन कहा जाता है कि उन्हें भविष्य को देखने की अद्भुत क्षमता थी. साल 1996 में उनका निधन हो गया, लेकिन वे अपने पीछे आने वाले कई वर्षों के लिए किए गए भविष्य के दावे छोड़ गईं.

द्वितीय विश्व युद्ध की भविष्यवाणी सच साबित हुई?

लोग उनकी बातों पर इसलिए भरोसा करते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध, राजकुमारी डायना की मौत और अमेरिका में हुए 9/11 हमले जैसी कई बड़ी घटनाओं की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने 2025 में विमान दुर्घटना और वैश्विक तनावों की भी चेतावनी दी थी, जिसे कई लोग सही मानते हैं.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को लेकर चर्चा

आज जब दुनिया राजनीतिक, पर्यावरणीय और तकनीकी संकटों से घिरी हुई है, तो बाबा वेंगा की बातें लोगों के मन में और भी अधिक चर्चा का विषय बन जाती हैं. उनकी भविष्यवाणियों में सच्चाई कितनी है, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि उनकी बातें दुनिया के रहस्यों और आने वाले समय के डर को समझने वालों के लिए आज भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.