menu-icon
India Daily

सड़क पर फिल्मी स्टाइल में बना रहे थे रील, पीछे से तेज रफ्तार से आई कार, 6 लोगों को रौंदनें का वीडियो वायरल

रील बनाने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीछे से एक तेज रफ़्तार कार 6 लोगों को रौंदते हुए निकल जाती है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
reel
Courtesy: x

Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर रील बनाने का चस्का किस हद तक चढ़ गया है, ये तो आप सभी जानते ही हैं. लोग रील बनाने को लेकर कभी बिल्डिंग पर चढ़ जाते तो कभी पानी में कूद जाते हैं. आप इसे पागलपन कहें या फेमस होने के लिए मारा गया स्टंट, ये लोग कुछ नहीं सुनते. ऐसे ही रील बनाने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाइवे पर रील बना रहे हैं. ये लोग ग्रुप में रोड पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में तो सबकुछ ठीक-ठाक लग रहा है. लेकिन अगले ही पल मानों सब कुछ बदल जाता है. पीछे से एक तेज रफ़्तार कार इन सभी को रौंदते हुए निकल जाती है. वीडियो की भयावहता का अंदाजा इसे देख कर ही लगाया जा सकता है.

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'रील की लत अफीम और चरस से भी खतरनाक है. रील के चक्कर में लोग अपने जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं.ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. देखिए कैसे कुछ लड़के और लड़कियां सड़क पर रील बना रहे होते हैं, तभी पीछे से एक तेज़ रफ़्तार कार आती है और उन सभी को रौंदते हुए निकल जाती है.

यूज़र्स दें रहे प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को इंटरनेट पर प्रिय सिंह नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रील बनाना एक घातक बीमारी बन चुका है. रील बनाने के चक्कर में युवा वर्ग कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. यहां तक जान पर भी बन आती है. जल्द ही इससे छुटकारा पाने की जरूरत है. अगर जल्द ही इससे छुटकारा नहीं पाया गया तो पूरा समाज इसके आगोश में आ जाएगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'कब ये टिक टोकर्स समझेंगे कि....लाइफ लाइक से ज्यादा महत्वपूर्ण है.'