Savitri Thakur Exposed: सोशल मीडिया पर बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने उनकी पोल खोल दी है. दरअसल सावित्री ठाकुर से एक गाड़ी पर केंद्रीय परियोजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखने को कहा गया, हालांकि वो ये स्लोगन भी ठीक से नहीं लिखा पाई.
सावित्री ठाकुर ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की जगह 'बेडी पड़ाओ बचाओ' लिखा. सावित्री ठाकुर की बात करें तो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में महिला बाल विकास राज्य मंत्री का जिम्मा दिया गया है लेकिन उनके ये स्लोगन न लिख पाने के वीडियो ने उनकी एजुकेशन की पोल खोल दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सावित्री ठाकुर को इतनी अहम जिम्मेदारी देने के पीछे का कारण जानना चाह रहे हैं.