menu-icon
India Daily

Bhagwan Jagannath Rath Yatra: काशी की रथ यात्रा में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, गूंज उठा जय-जय जगन्नाथ

आपने पुरी के मशहूर जगन्नाथ यात्रा देखी होगी,  लेकिन आज हम आपको काशी में होने वाले भव्य जगन्नाथ यात्रा के दर्शन कराने जा रहे हैं. जिसका आयोजन हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से हुआ. तीन दिनों के इस राथयात्रा का समापन मंगाल आरती के बाद होगा. इस दौरान 4 लाख से ज्याद श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया. 

भगवान जगन्नाथ से जुड़ी 200 वर्षों से भी प्राचीन परंपरा को काशी में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इससे पहले भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ 14 दिनों के लिए अस्वस्थ होते हैं. जिनको भक्तों द्वारा काढ़ा और औषधि पिलाकर स्वस्थ किया जाता है. इसके बाद अपने निर्धारित स्थान अस्सी से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पहुंचते हैं जहां पर 3 दिनों तक एक भव्य मेले का आयोजन होता है. 

इस मेले में काशी के साथ-साथ दूसरे जिलों के लोग भी शामिल होते हैं. भक्तों द्वारा उन्हें तुलसी, सफेद माला अर्पित किया जाता है, साथ ही नानखटाई फल मिठाई भोग के रूप में चढ़ाई जाती है. अस्सी स्थित जगन्नाथ धाम में ही तीनों विग्रह को विराजमान कर तड़के सुबह 5 बजे मंगला आरती हुई. इसके बाद मंदिर का पट सबके लिए खुल गया.