menu-icon
India Daily

शादी से ठीक पहले बिगड़ी बात, थाने क्यों पहुंच गई दुल्हन?

उत्तर प्रदेश के झांसी में हो रही एक शादी में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन ही भड़क गई और थाने पहुंच गई.शादी से पहले रिंग सेरेमनी, लग्न और हल्दी हो चुकी थी लेकिन अचानक मामला बिगड़ गया. हालत ऐसी हो गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ थाने पहुंच गए. मामला दहेज की मांग से जुड़ा बताया जा रहा है. लड़की पक्ष का कहना है कि लड़के वालों ने 1 करोड़ रुपये दहेज की मांग की थी.

दुल्हन ने कहा, 'वो लोग दबाव डाल रहे थे कि 50 लाख रुपये चाहिए. सुबह हल्दी हो गई थी लेकिन उन लोगों ने फेरों के लिए आने से मना कर दिया. पहले एक करोड़ बोला था लेकिन फिर बोले कि 50 लाख दो. इन लोगों ने मेरे भैया और चाचा को बुलाया था. अब दबाव डाला जा रहा है कि आप राजीनामा कर लो.'

इसके जवाब में लड़के वालों ने लड़की पक्ष पर आरोप लगाए हैं कि इन लोगों ने बुरा बर्ताव किया और जानबूझकर विवाद किया. इसी को लेकर शादी रुक गई और विवाद हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़का आयरलैंड में नौकरी कर रहा है और लड़की मध्य प्रदेश की रहने वाली है. दोनों पक्ष शादी के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे थे.