Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग के दौरान यह घटना घटी. अलीगढ़ के कमिश्नर के अनुसार इस हादसे में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुका है. वहीं घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस हादसे को लेकर गृह मंत्रालय भी एक्शन मोड में आ गया है. वह इस मामले की राज्य सरकार से लगातार अपडेट ले रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है. उन्होंने भगदड़ के बाद उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. हाथरस के लिए केंद्र की ओर से एनडीआरएफ और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है.