उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोंडा के देवीपाटन मंडल में विकास कार्यों का जायजा लिया और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. यहां सीएम ने गोंडा में बने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया और कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की.
सड़क, बिजली, शिक्षा की स्थिति खराब7 मिलने पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और त्वरित सुधार के निर्देश दिए. सीएम ने कानून व्यवस्था दुरुस्त न रखने और खराब छवि वाले दारोगा को थाने का चार्ज न देने की हिदायत दी.
सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बेहतर करने की हिदायत दी. सीएम ने कहा कि सरकार भरपूर बिजली दे रही है, इसका लाभ जनता तक पहुंचाया जाए. इसके अलावा सीएम ने जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि अगर इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो ठेकेदार के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करएं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!