menu-icon
India Daily

Video: दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढह गई, 2 की मौत; बचाव कार्य जारी

दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट स्थित जनता मजदूर कॉलोनी, सीलमपुर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक पुरानी चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Princy Sharma

Delhi Building Collapse: दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट स्थित जनता मजदूर कॉलोनी, सीलमपुर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक पुरानी चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस और राहत टीमों की संयुक्त बचाव ऑपरेशन अभी भी जारी है, और अब तक मलबे से नौ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से दो की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. हादसे के बारे में सुबह 7 बजे सूचना मिली थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत बहुत पुरानी थी और उसमें कई जगह दरारें भी दिखाई दे रही थीं, जिससे ऐसी दुर्घटना की आशंका पहले से थी. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया है और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.

इमारतों के पुराने निर्माण और रखरखाव के अभाव के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिससे लोगों में भय और चिंता बढ़ गई है.