नई दिल्ली: तीन दिन की DGP-IG मीट आज राजधानी नया रायपुर के IIM कैंपस में शुरू हो रही है. होम मिनिस्टर अमित शाह, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और देश भर से करीब 500 सीनियर ऑफिसर इस मीट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात रायपुर पहुंचेंगे.
पहले और दूसरे दिन, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) अपने-अपने राज्यों पर प्रेजेंटेशन देंगे. हर राज्य को इन टॉपिक पर चर्चा करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा: क्राइम ग्राफ, नए क्राइम पैटर्न, पॉलिसी और उन्हें रोकने के लिए उठाए गए कदम. इन प्रेजेंटेशन के आधार पर, देश में क्राइम से जुड़े आम मुद्दों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी.