menu-icon
India Daily

IND vs ENG: कैसी है पिच, बारिश से मैच रद्द होगा या नहीं? यहां जानें सबकुछ

 

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में आज यानी 27 जून को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच इस सीजन का दूसरा सेमीफाइनल होना है. यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा, जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है. गयाना में मैच के दौरान बारिश की आशंका है. इसलिए इस मैच को पूरा कराने के लिए तीन की जगह 7 घंटे का समय दिया गया है. ऐसे में जान लेना बेहद जरूरी है कि आज टीम इंडिया की प्लेइंग कैसी होगी. पिच रिपोर्ट क्या कर रही है मौसम का ताजा अपडेट क्या है? इस वीडियो में सबकुछ मिलेगा. देखिए...

दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. आज दूसरी टीम इंग्लैंड या फिर भारत हो सकती है. इस सीजन का आगाज 1 जून से हुआ था, जिसका खिताबी मुकाबला 22 जून को खेला जाा है. टीम इंडिया अब तक इस सीजन अजेय है. जिसने 8 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश के चलते धुल गया था.