IND vs BAN Pitch Report: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी इस मेगा टूर्नामेंट में सुपर 8 की जंग चल रही है. आज टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, यह मुकाबला एंटीगा के विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगा. हम आपके लिए इस मैच से जुड़ी तमाम डिटेल लाए हैं, जिसमें प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, टोटल स्कोर और मौसम का अपडेट है.
एंटीगा में पिच से किसे मिलेगी मदद?
एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम मौजूद है. इसी मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होना है. पिच गेंद और बल्ले दोनों के लिए एक जैसी है. मतलब यहां दोनों के बीच एक गजब का मुकाबला दिखता है. शुरू के 6 ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ मदद मिलती है, जबकि 10 ओवरों के बाद स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. यहां अगर रन बनाना है तो बल्लेबाजों को वक्त बिताना होगा, उसके बाद ही वो बड़े शॉट खेल सकते हैं.