menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024 Final: कैसी है पिच, बारिश के कितने चांस? यहां देख लीजिए महामुकाबले से जुड़ी A To Z डिटेल

 

T20 World Cup 2024 Final: टी20 विश्व कप 2024 में आज फाइनल मकुाबला खेला जाना है, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं. यह खिताबी जंग बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगी, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस सीजन यह दोनों टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में चल रहे हैं, साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजों ने कमाल किया है. हम आपके लिए मैच से जुड़ी ए टू जेड डिटेल लाए हैं.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका- ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी.