भारत के तीन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना बुरे फंस गए हैं. मैच जीतने के बाद फनी बनने के चक्कर में पुलिस शिकायत हो गई है. तीनों के खिलाफ एक एनजीओ की तरफ से दी गई शिकायत में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना पर दिव्यांगों का मजाक उड़ाने और अपमान करने का आरोप लगाया गया है.
नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) ने ये शिकायत दर्ज कराई है. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के एक वायरल वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की वजह बताई है. अरमान अली ने इस वीडियो को विकलांगों का मजाक उड़ाने वाला बताया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया. फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद युवराज सिंह ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना लंगड़ाकर चलते दिखे. इस वीडियो के कैप्शन में हरभजन सिंह ने लिखा कि 15 दिन लगातार क्रिकेट खेलने के बाद अब उनकी बॉडी का तौबा-तौबा हो चुका है.