पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है. बदलते परिस्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. उपद्रहियों के आक्रोश और हिंसा के मद्देनजर उन्होंने देश छोड़ दिया है. फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं. उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा था.
खबर है कि यहां भारत से वो लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं. फिलहाल बांग्लादेश में आरजकता का माहौल है. उपद्रवियों ने पीएम आवास में कब्जा कर लिया है.हिंसा में अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है. बिगड़े हालात के बीच सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
बांग्लादेश में चारों ओर अराजकता फैल गई. कल दोपहर यानी 5 अगस्त को शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शेख हसीना के ढाका छोड़ने की खबर फैलते ही, उनके इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री निवास गानोभाबोन में घुस गए... देखिए बांग्लादेश में तख्तापलट की Inside Story.