menu-icon
India Daily

Bangladesh Crisis: हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़, आग के हवाले मंदिर...नरसंहार की तरफ बांग्लादेश?

Bangladesh Violence: बांग्लादेश से शेख हसीना के भागने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आ रही हैं. हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है. ISKCON और काली मंदिर पर हमले हुए हैं, जिससे हिन्दुओं को अपनी जान बचाने के लिए छिपने पर मजबूर होना पड़ा है.

auth-image
India Daily Live

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन पूरे देश में व्यापक लूटपाट और दंगों में बदल गया है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय, मुख्य रूप से हिंदू, हमले की चपेट में आ रहे हैं. शेख हसीना के भारत भाग जाने और अंतरिम सरकार का गठन अभी भी नहीं होने के कारण, मंदिरों में आग लगाने और हिंदुओं के घरों और व्यवसायों पर हमला करने के वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं.

हालांकि, इसी समय, बांग्लादेश के मुस्लिम मौलवियों द्वारा कमिला में एक हिंदू मंदिर की रखवाली करने के दृश्य सामने आए हैं. एक अन्य वीडियो में छात्रों के एक समूह को ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर की रखवाली करते हुए दिखाया गया है.

बांग्लादेश के डेली स्टार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को कम से कम 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भीड़ ने हमला किया और उनके कीमती सामान भी लूट लिए गए. जमात-ए-इस्लामी ने हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की बात स्वीकार की है.

Topics

    Bangladesh Crisis