menu-icon
India Daily

सीने पर नेमप्लेट लगाकर क्यों घूमने लगे पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर?

 

Amitabh Thakur: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश से पूरे देश की सियासत गर्मा गई है. विपक्षी दल योगी सरकार के फैसले की निंदा कर रहे हैं. इस कड़ी में अब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी शामिल हो गए हैं. अमिताम ने अपने सीने पर पर्चा लगाकर अपनी पहचान बताई है. आजाद अदिकार सेना के प्रेसिडेंट अमिताभ ठाकुर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.इस वीडियो में वह अपने सीने पर पहचान वाला एक पर्चा चिपकाए हुए नजर आ रहे हैं. 

बीते दिनों योगी सरकार ने फैसला किया है कि पूरे सूबे में कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर रेहड़ी या ठेले वाले अपना नाम लिखेंगे. अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने अपनी शर्ट पर नाम वाली पर्ची लगाने का फैसला किया है. 

सम्बंधित खबर