UP-Himachal Rain: उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा दिया है. कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच और गोंडा जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, वहीं हिमाचल के मंडी में भूस्खलन और सड़कें बंद होने से लोग फंसे हुए हैं. NDRF और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.