Sikkim Flood: सिक्किम के उत्तरी हिस्से में शनिवार (31 मई 2025) को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से हालात बेहद खराब हो गए. करीब 1,500 पर्यटक अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं क्योंकि मुख्य सड़कें मलबे से पूरी तरह बंद हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश के चलते बचाव अभियान भी रोकना पड़ा है. तीस्ता नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लापता पर्यटकों की तलाश करना मुश्किल हो गया.
रुवार रात को मंगन जिले में हुए इस हादसे में वाहन 1,000 फीट नीचे तेस्ता नदी में गिर गई. यह दुर्घटना लाचेन-लाचुंग हाइवे के पास मुनसिथांग इलाके में हुई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग घायल, और आठ पर्यटक लापता हैं.