menu-icon
India Daily

भारत ने दिखाई औकात, 'दगाबाज' पाकिस्तान से नहीं होगी बात!

पाकिस्तान में SCO समिट सम्पन्न में  गया है. SCO समिट में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी शिरकत की. भारतीय विदेश मंत्री के पाकिस्तान पहुंचने पर पीएम शहबाज शरीफ से लेकर तमाम आला अधिकारी ने गर्मजोशी से एस जयशंकर का स्वागत किया लेकिन जयशंकर और पीएम शहबाज के हाथ मिलाने के स्टाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खीच लिया है.

हालांकि एस जयशंकर ने बैठक के संबोधन में भी साफ कर दिया कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते.  जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान-चीन को कहा कि सभी देशों को एक दूसरे की सीमाओं का सम्मान करने की जरूरत है.

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि यदि SCO के मेंबर देशों के बीच दोस्ती में कमी आई है और पड़ोसी से संबंध बिगड़े हैं तो इस पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमारे बीच भरोसे में कमी आई है तो हमें अपने अंदर झांकने और इसकी वजह समझने की जरूरत है.