menu-icon
India Daily
share--v1

Delhi Airport पर CISF को मिली बड़ी सफलता, फर्जी पायलट बन घूम रहा था शख्स

auth-image
India Daily Live

Delhi Airport News: दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट ने एक नकली पायलट को पकड़ा है. यह शख्स पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर एयरपोर्ट पर घूम रहा था. मिल रही जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ ने आरोपी को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया

दरअसल, एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ देखा गया था जिसके बाद सीआईएसएफ को इस शख्स पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह कोई पायलट नहीं है. इसके बाद सीआईएसएफ ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी और शख्स को हैंडओवर कर दिया.

पुलिस की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक ऑनलाइन ऐप का उपयोग करके जाली आईडी बनाई और इसके बाद उसने द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी. जांच के क्रम में इस बात की जानकारी सामने आई कि उसने 2020 में मुंबई में एक साल का एविएशन हॉस्पिटैलिटी कोर्स किया