menu-icon
India Daily

'भाषण बाद में देना...', पहले ही दिन किस महिला सांसद पर भड़क गए स्पीकर ओम बिरला?

Om Birla on Harsimrat Kaur: 18वीं लोकसभा के पहले सेशन के तीसरे दिन का आगाज लोकसभा स्पीकर के चुनाव के साथ हुआ जिसमें एनडीए के प्रत्याशी ओम बिरला ने ध्वनि मत से के सुरेश पर जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए.

auth-image
India Daily Live

Om Birla on Harsimrat Kaur: 18वीं लोकसभा के पहले सेशन के तीसरे दिन का आगाज लोकसभा स्पीकर के चुनाव के साथ हुआ जिसमें एनडीए के प्रत्याशी ओम बिरला ने ध्वनि मत से के सुरेश पर जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए.

इस दौरान हर दल के एक सांसद को धन्यवाद स्पीच देने का मौका मिला और जब ये मौका बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल को मिला तो उन्होंने धन्यवाद देने तक नहीं रुकी बल्कि आगे बात करते हुए कहा,'मैं सदन में खड़े होकर फिक्र करती हूं. मैंने पिछले चुनाव में देखा कि कई ऐसी पार्टियां जो राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ लड़ती हैं, लेकिन यहां पहुंचने के लिए समझौते कर बैठी हैं.' इस दौरान जब बठिंडा सांसद अभी अपनी बात कह ही रही थीं कि स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा,'वो भाषण बाद में देना आप'.