menu-icon
India Daily

NEET पर NTA से सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या पूछा? पढ़ें एक-एक डीटेल

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को NEET UG परीक्षा 2024 में हुई कथित धांधली को लेकर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर NEET UG 2024 परीक्षा पर लोगों का भरोसा उठा है, अगर क्वेश्चन पेपर लीक हुए हैं तो दोबारा परीक्षाएं आयोजित कराई जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कई याचिकाओं की सुनवाई पर एक साथ ये बात कही है. सुप्रीम कोर्ट में 30 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें मांग की गई है कि परीक्षा दोबारा होनी चाहिए.  

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अगर लीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे टेलीग्राम, WhatsApp और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म्स के जरिए हुआ है तो यह जंगल में आग की तरह फैला होगा. एक चीज साफ है कि पेपर लीक हुआ है. अगर परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है, तब दोबारा परीक्षाएं होनी चाहिए.'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अगर हम दोषियों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं तो दोबारा परीक्षा होनी चाहिए.  जो हुआ है, उसे खुद से खारिज करने की जरूरत नहीं है. अगर सरकार परीक्षा रद्द नहीं करती है तो जिन लोगों को लीक के जरिए लाभ पहुंचा है, उनकी पहचान हो.'