menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के कई गांवों में फैली रहस्यमयी बीमारी, लोगों के झड़ने लगे बाल; मचा हड़कंप

Maharashtra News: शेगांव तहसील के 11 गांवों में एक रहस्यमयी बीमारी फैल गई है, जिसके कारण लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं. इस बीमारी की शुरुआत 3 गांवों से हुई थी, लेकिन अब यह 11 गांवों तक फैल चुकी है. अब तक 127 लोग इस बीमारी से प्रभावित हो चुके हैं, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.  

गांव के सरपंच ने बताया कि इस बीमारी में 6-7 दिन के अंदर सिर के सारे बाल झड़ जाते हैं और लोग पूरी तरह टकले हो जाते हैं. शुरुआत में बोंडगाव, कालवाड़ और हिंगणा गांवों में मामले सामने आए थे. एक युवक ने बताया कि उसके सिर और दाढ़ी के बाल झड़ रहे हैं, जिससे गांवों में डर का माहौल है. कई लोगों ने एहतियातन अपने बाल कटवा लिए हैं.

जांच के लिए सैंपल भेजे गए

डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी का कारण फंगल इंफेक्शन हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के ब्लड सैंपल, सिर के बालों की बायोप्सी और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. पानी के सैंपल में नाइट्रेट की मात्रा अधिक पाई गई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे कोई और कारण भी हो सकता है.