menu-icon
India Daily
share--v1

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की तैयारी, हाई वोल्टेज फाइट में वोटर्स तय करेंगे जिम्मेदारी

auth-image
India Daily Live

Jammu & Kashmir Election Second Phase Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के मैदान में होने के कारण केंद्र शासित प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है. 

26 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 239 उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी शामिल हैं. दूसरे चरण में विधानसभा क्षेत्र मध्य कश्मीर के बडगाम, श्रीनगर और गंदेरबल जिलों के साथ-साथ जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों में फैले हुए हैं. 

चुनाव आयोग (ईसी) के अनुसार, बुधवार को 26 निर्वाचन क्षेत्रों - जम्मू में 11 और कश्मीर में 15 - में 25 लाख से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पहले चरण के मतदान के सफल समापन के बाद, जिसमें 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ, केंद्र शासित प्रदेश अब 25 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तैयारी कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें 25.78 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे. दूसरे चरण की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की है.