menu-icon
India Daily

पंजाब बॉर्डर पर घुसपैठों को लेकर भारतीय जवान सख्त, जम्मू में भी BSF तैनात

BSF on Punjab Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने अधिक जवानों की तैनाती का आदेश जारी किया है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर घुसपैठ, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन गतिविधियों से निगरानी रखी जा रही है.

auth-image
Shanu Sharma

BSF on Punjab Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने अधिक जवानों की तैनाती का आदेश जारी किया है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर घुसपैठ, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन गतिविधियों से निगरानी रखी जा रही है. पंजाब और जम्मू में 9 नए सामरिक मुक्यालय स्थापित करने का आदेश दिया गया है. जो की बेहतर खुफिया निगरानी की झमताओं से लैस होगी. वहीं इलाके में बनाएं गए नियंत्रण कक्ष द्वारा इलाकों में सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगा.  इन मुख्यालयों में बटालियन कमांडिंग ऑफिसर के साथ केवल वरिष्ठ कमांडर मौजूद रहेंगे.