उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब सामने आने लगी है. इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. इसके अलावा, जो लोग नीचे गिर गई थे और उनके ऊपर लोग चढ़ गए उनकी पसलिंया भी ज्यादा दबाव के कारण टूट गई थीं. इसी तरह की वजहें लोगों की मौत का कारण बनी हैं. बताते चलें कि इस हादसे में अभी तक कुल 123 लोगों की मौत हो चुकी है और कई दर्जन लोग घायल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने हादसे के बाद से ही लगातार पोस्टमॉर्टम किए गए. कई लोगों के सिर में चोट आई है, दम घुट गया है या फिर ब्रेन हैमरेज हो गया. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एक के ऊपर लोग गिर जाने के चलते लोग सांस नहीं ले पाए और उनकी जान चली गई. यही वजह है कि पोस्टमॉर्टम में ज्यादातर समस्याएं सीने में ही देखने को मिली हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर भगदड़ में इसी तरह के मामले सामने आते हैं. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. इसके अलावा एक न्यायिक आयोग भी इसकी जांच करेगा.