Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है. बुधवार को कई इलाकों में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोगों के बह जाने की आशंका है.
यह हादसा कांगड़ा जिले में हुआ, जहां मनुनी खड्ड से दो शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग वहीं के पास रह रहे श्रमिक कॉलोनी में रहते थे. यह कॉलोनी इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना के पास बनी हुई थी.