menu-icon
India Daily

'हर तरफ से झटका, हरियाणा में कैसे मिलेगी सत्ता?', BJP मंत्री सुभाष सुधा ने इंडिया मंच पर बताया प्लान

हरियाणा सरकार के शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा अक्सर चर्चा में रहते हैं. रविवार को इंडिया डेली के खास कार्यक्रम इंडिया मंच में उन्होंने हिस्सा लेते हुए कहा कि हमारी सरकार बीते 9 साल से हरियाणा में बहुत अच्छा काम करती है. हम सबका-साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. हरियाणा में पहले 1600 करोड़ रुपये का बजट आवंटित होता था, अब यह 6400 करोड़ का हो गया है. सरकार ने सड़क, खेल, शिक्षा और विकास पर खूब काम किया है. 

शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अब हरियाणा में 100 दिन का टेंडर, 10 दिन में क्लियर हो जाता है. पहले 100 दिन लगते थे. हम लोग ग्रामीण स्तर पर सुधार कर रहे हैं. पहले लाल डोरा की जमीनों में रहने वाले लोग मुश्किलों में रहते थे, वे उत्पीड़ित होते थे. हम सुधार में भरोसा करते हैं. मैं इसे और आसान बनाने के लिए काम करता हूं. अब लाल डोरा के जमीन के मालिकों को महज 7 दिनों में सर्टिफिकेट मिल जाता है. अब पटवारी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. हमने पारदर्शिता के साथ काम किया है.

हरियाणा में विकास का क्या है मतलब?

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या क्या हरियाणा में विकास का मतलब केवल गुरुग्राम है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विकास का रथ चल रहा है. गुरुग्राम विकसित हो गया है. फरीदाबाद में विकास हुआ है. कुरुक्षेत्र में विकास हुआ है. यहां सरकारी कॉलेज खोले गए, नर्सिंग कॉलेज खोले गए, सीवेज सिस्टम सुधारे गए.

मंत्री ने बताया कहां-कहां हुआ विकास, कैसे मिलेगी सत्ता

सुभाष सुध ने ये बताया कि उनका सियासी एजेंडा विधानसभा चुनावों में क्या होगा. उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दों पर सियासत करते हैं, हमारा साथ लोग देंगे. शहरभर में 15,000 LED लाइटें लगाई गईं. विधानसभा क्षेत्रों में खूभ काम हो रहा है. मनोहर लाल खट्टर ने हर इलाके में काम किया. उन्होंने सूबे को 20-20 किलोमीटर पर कॉलेज दिया. महिला थाना दिया. शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि हम अंतिम छोर तक विकास करना चाहते हैं. 

मनोहर लाल खट्टर की विदाई की क्या है इनसाइड स्टोरी?

शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि कैसे मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने खुद पेशकश की थी कि अब बच्चों को आगे आना चाहिए. उन्होंने अनुरोध किया था कि नायब सिंह सैनी को सत्ता मिले. उनके अनुरोध को केंद्र ने माना. वे लोगों से मिल रहे हैं. उन्होंने इंडिया डेली के इंडिया मंच पर क्या-क्या कहा, देखें पूरा वीडियो.