menu-icon
India Daily

तान्या मित्तल ने किचन में लिफ्ट दिखाकर ट्रोलर्स को दिया जवाब, वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मचाया 'बवाल'

बिग बॉस 19 में अपने लग्जरी दावों को लेकर ट्रोल हुईं तान्या मित्तल ने अब किचन लिफ्ट की सच्चाई दिखा दी है. घर का टूर देते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि वह अपने किचन लिफ्ट वाले बयान में झूठ नहीं बोल रही थीं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Tanya Mittal -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: तान्या मित्तल को बिग बॉस सीजन 19 में अपने अनोखे अंदाज और ओवर द टॉप लाइफस्टाइल के दावों की वजह से खूब चर्चा मिली. ग्वालियर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या ने शो में कई ऐसे बयान दिए जिन्होंने दर्शकों को हैरान भी किया और एंटरटेन भी. बॉडीगार्ड से लेकर इंटरनेशनल डिलीवरी तक उनके दावे लगातार सुर्खियों में रहे.

बिग बॉस के एक एपिसोड में तान्या मित्तल ने दावा किया था कि उनके किचन में शेल्फ के अंदर एक लिफ्ट है जो ऊपर वाले किचन तक जाती है. इस बयान के बाद घर के अंदर और बाहर दोनों जगह उन्हें ट्रोल किया गया. कई लोगों ने इसे दिखावा बताया और उनकी बात पर भरोसा नहीं किया.

तान्या मित्तल ने ने दिखाई घर के किचन की लिफ्ट

अब तान्या मित्तल ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने घर का टूर कराया जहां कैमरे के सामने उन्होंने वही किचन लिफ्ट दिखाई जिसका जिक्र वह बिग बॉस में कर चुकी थीं. अलमारी के अंदर मौजूद इस लिफ्ट को देखकर साफ हो गया कि तान्या इस मामले में झूठ नहीं बोल रही थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by News Pinch (@thenewspinch)

घर का टूर देते वक्त तान्या ने यह भी साफ किया कि वह अपनी लाइफस्टाइल को लेकर किसी तरह की शेखी नहीं बघार रही थीं. उनका कहना है कि जो कुछ उन्होंने शो में बताया वह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. किचन लिफ्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी बदलते नजर आए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by News Pinch (@thenewspinch)

कपड़ों के लिए पूरा एक फ्लोर

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने यह भी बताया था कि उनके कपड़ों के लिए एक पूरा फ्लोर डेडिकेटेड है. उन्होंने कहा था कि करीब ढाई हजार स्क्वायर फीट में उनके कपड़े रखे गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने हर फ्लोर पर नौकर और ड्राइवर होने की बात भी कही थी जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी. बिग बॉस के सफर के बाद तान्या मित्तल जब अपने परिवार से मिलीं तो वह खुद को संभाल नहीं पाईं. पिता को देखते ही वह भावुक हो गईं और रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि शो के दौरान उन्होंने अपने पिता का नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि लोग उसका मजाक उड़ाते. यह पल उनके फैंस के लिए भी काफी भावुक रहा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर अठारह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फेसबुक और यूट्यूब पर भी उनकी मजबूत मौजूदगी है. वह खुद को सबसे कम उम्र की मिलियनेयर बताती हैं और सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं. बताया जाता है कि उन्होंने एक गांव को गोद लिया है और दो बच्चों की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाई है.