menu-icon
India Daily

'धुरंधर' में रहमान डकैत के रोल के लिए अक्षय खन्ना कैसे बैठे फिट? कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई पूरी टाइमलाइन

हालिया सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' ने थिएटर्स में तहलका मचा रखा है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है. फिल्म के गाने 'FA9LA' पर अक्षय की एंट्री और डांस क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Dhurandhar movie
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की हालिया सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' ने थिएटर्स में तहलका मचा रखा है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है. उन्होंने क्राइम किंगपिन रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को पागल बना रहा है. 

फिल्म के गाने 'FA9LA' पर अक्षय की एंट्री और डांस क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर फैंस उनकी इंटेंस एक्टिंग और स्टाइल की तारीफें कर रहे हैं. कई लोग तो कह रहे हैं कि अक्षय ने रणवीर को भी पीछे छोड़ दिया. 

'धुरंधर' में रहमान डकैत के रोल के लिए अक्षय खन्ना कैसे बैठे फिट?

फिल्म रिलीज होने के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अक्षय खन्ना को यह रोल कैसे मिला. मुकेश ने अक्षय की खूब प्रशंसा की और उन्हें 'बाप' तक कह डाला. उनके अनुसार फिल्म की कास्टिंग में करीब डेढ़ साल लग गए. रहमान डकैत जैसे पावरफुल रोल के लिए कई नामों पर विचार हुआ. लिस्ट में 50-60 एक्टर्स थे, जिनमें साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स भी शामिल थे. पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के पॉपुलर चेहरों पर फोकस था, लेकिन बाद में बड़े स्टार्स की तरफ ध्यान गया.

'वे अपनी बात के पक्के'

आखिरकार अक्षय खन्ना का नाम फाइनल हुआ. मुकेश ने बताया कि नरेशन के लिए अक्षय अकेले आए, जो बहुत खास बात थी. स्क्रिप्ट सुनते ही उन्हें पसंद आ गई. उन्होंने कहा- 'मजा आ गया यार!' फिर बोले कि रात में पढ़ लेंगे और कल बताएंगे. मुकेश ने हंसते हुए कहा कि अक्षय ऐसे एक्टर्स में से नहीं हैं जो कहते हैं 'पढ़ लूंगा' और फिर गायब हो जाते हैं. वे अपनी बात के पक्के हैं. हर फैसला खुद लेते हैं और काम पर पूरी तरह फोकस्ड रहते हैं.

'इस रोल के लिए खुद को पूरी तरह बदला'

मुकेश को पता नहीं था कि फिल्म रिलीज के बाद अक्षय इतना बड़ा हंगामा मचाएंगे. सोशल मीडिया पर हर जगह उनकी ही चर्चा है. लोग उनकी परफॉर्मेंस, एंट्री और डायलॉग्स की तारीफ कर रहे हैं. मुकेश ने कहा कि अक्षय ने खुद को पूरी तरह बदल लिया है इस रोल में. उनकी एक्टिंग इतनी नेचुरल और पावरफुल है कि दर्शक दीवाने हो गए.

'धुरंधर' में संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज भी हैं, लेकिन अक्षय का किरदार सबसे अलग छाप छोड़ रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है और रिकॉर्ड तोड़ रही है. अक्षय की यह वापसी फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. वे कम फिल्में करते हैं, लेकिन जब करते हैं तो छा जाते हैं.