menu-icon
India Daily

हरियाणा सरकार की हैप्‍पी कार्ड योजना, क्या है जमीनी सच्चाई?

हरियाणा में हैप्पी कार्ड परियोजना पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने 7 मार्च 2024 में शुरू की गई थी. सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है.

auth-image
India Daily Live


इंडिया डेली हर रोज जनता के बीच जाकर जनता से जुड़े मुद्दे उठाता है. इस कड़ी में टीम हरियाणा पहुंची हैप्पी कार्ड योजना की पड़ताल करने. हरियाणा सरकार कई वेलफेयर योजना चालती है उसमें एक याजोना है बसों में हैप्पी कार्ड का. इसके तहत बसों में फ्री यात्रा दी जाती है. हालांकि इसमें कई तरह की कंडीशन लगाई जाती है. 

हरियाणा में हैप्पी कार्ड परियोजना पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने 7 मार्च 2024 में शुरू की गई थी. सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है. स्मार्ट कार्ड से लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. हरियाणा के 22.89 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

हैप्पी कार्ड उन्हें दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख या फिर उससे कम है. हैप्पी कार्ड के लिए एक लाभार्थी को 50 रुपये का शुल्‍क चुकाना होगा. साथ ही कार्ड की लागत 109 रुपए है और वार्षिक रखरखाव शुल्क 79 रुपए है. हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 
 

Topics

    Haryana Assembly Elections 2024Jammu Kashmir Assembly Elections 2024