Vegetarian City Palitana: गुजरात में एक ऐसा अनोखा शहर है, जहां मांसाहारी खाना पूरी तरह से बैन है. इस शहर का नाम है पालिताना. यहां ना तो नॉनवेज बेचा जा सकता है, ना खाया जा सकता है और ना ही घर में रखा जा सकता है. यह दुनिया का इकलौता ऐसा शहर है जिसे पूरी तरह शाकाहारी शहर घोषित किया गया है.
पालिताना शहर को ये दर्जा गुजरात सरकार ने खुद दिया है और यहां सख्ती से अहिंसा का पालन होता है. यह शहर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत पवित्र माना जाता है. यही वजह है कि यहां नॉनवेज और मांस उत्पादों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
पालिताना को 'जैन टेंपल टाउन' कहा जाता है, क्योंकि यहां 900 से ज्यादा जैन मंदिर हैं. यह शहर गुजरात के भावनगर जिले में स्थित है और अहमदाबाद से ज्यादा दूर नहीं है. हर साल हजारों जैन श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं. यहां का माहौल पूरी तरह शांत, धार्मिक और शाकाहारी है.