menu-icon
India Daily

Video: Goa में श्री लैराई जत्रा में मची भगदड़, 6 की दर्दनाक मौत और कई घायल

Goa Stampede News: निवार सुबह को गोवा राज्य के शिरगांव (Shirgaon) में भयानक हादसे की खबर सामने आई है. लैराई देवी की वार्षिक जत्रा (यात्रा) के दौरान भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

auth-image
Princy Sharma

Goa Stampede: शनिवार सुबह को गोवा राज्य के शिरगांव (Shirgaon) में भयानक हादसे की खबर सामने आई है. लैराई देवी की वार्षिक जत्रा (यात्रा) के दौरान भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

यह घटना गोवा की राजधानी पणजी से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित श्री देवी लैराई मंदिर में हुई, जहां हजारों श्रद्धालु यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जैसे ही भीड़ बढ़ी और अफरातफरी मची, लोगों में डर फैल गया और सभी एक-दूसरे को धक्का देते हुए निकलने लगे. इस भगदड़ में कई लोग नीचे गिर पड़े और कुछ कुचले गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भगदड़ के दौरान बहुत अफरा-तफरी का माहौल था, लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ.