menu-icon
India Daily

'भारत की जनता को जादू, टोना, चमत्कार से मत जोड़िए...', कथा वाचकों से देवकीनंदन ठाकुर ने की अपील

मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आज इंडिया डेली लाइव के इंडिया मंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या से लेकर मथुरा तक पर खुलकर अपनी राय रखी. देवकीनंदन ठाकुर ने हाथरस में हुई घटना के बाद फर्जी बाबाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कथावाचक भारत की जनता को जादू, टोना या चमत्कार से नहीं परमात्मा से जोड़ें. उन्होंने मथुरा विवाद पर भी कहा कि वह इसका फैसला चाहते हैं और इसी सरकार के दौरान चाहते हैं.

देवकीनंदन ठाकुर ने इसी मंच से यह भी कहा कि संसद भारत की संस्कृति को बचाने के लिए हमें संसद में कम से 51 धर्माचार्यों का होना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'अयोध्या तो बन गया है लेकिन अभी मथुरी बाकी है और मुझे वह भी इसी सरकार से चाहिए.' उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर इस देश के सनातनियों का कोर्ट से विश्वास उठ जाएगा. देवकीनंदन ठाकुर आगे कहते हैं कि यह देश कसाब को न्याय दे सकता है तो फिर मेरे कृष्ण को क्यों नहीं मिल सकता है?

लोकसभा चुनाव में फैज़ाबाद सीट पर बीजेपी की हार के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने गलत बयान दिया था. इस वजह से ना सिर्फ फैज़ाबाद में बीजेपी हारी बल्कि दो-तीन अन्य सीटों पर भी हार का सामना करना पड़ा.