Delhi Winter Update: मंगलवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने दिन में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के पास नजर आए, जबकि कुछ ने रैन बसेरों में शरण ली. वहीं, राजधानी की हवा और ज्यादा जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 401 पर पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. सोमवार को भी AQI 403 था. ऐसे में दिल्ली में ठंड को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है.