menu-icon
India Daily

प्यास बुझाने वाली मुनक नहर ने बवाना को डुबाया, दिल्ली में ये कैसे हुआ?

कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में जल संकट था. दिल्ली की सरकार हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही थी कि मुनक नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. अभी बहुत कम बारिश हुई है लेकिन यही मुनक नहीं दिल्ली के एक इलाके को डुबा रही है. बवाना इलाके की जे जे कॉलोनी में पानी भर गया है. दरअसल, मुनक नहर की बाहरी दीवार टूटने की वजह से पूरे इलाके में पानी भर गया है. लोगों के घरों में पानी भर गया है और सड़क पर गाड़ियां भी नहीं चल पा रही हैं.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि पूरी कॉलोनी की सड़कों और घरों में पानी भर गया है. खुद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भी घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और इसे रोकने के लिए किए जा रहे काम की जानकारी भी दी.

बता दें कि मुनक नहर हरियाणा से दिल्ली तक आती है और इसी के जरिए यमुना नदी से निकलने वाली नहर का पानी दिल्ली तक आती है. दिल्ली के कई वाटर प्लांट इसी नहर पर निर्भर होते हैं. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया है कि कुछ वाटर प्लांट में इसको लेकर समस्या भी आई है लेकिन उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.