Jharkhand Assembly Elections: झारखंड चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है लेकिन सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक से लेकर विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तक, सीट शेयरिंग को लेकर भी बात नहीं बन पाई है.
वहीं कांग्रेस पार्टी झारखंड चुनाव में किसी तरह की ढीलाई के लिए तैयार नहीं है. इसके लिए पार्टी आलाकमान सबको नसीहत दे रहे हैं. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सभी राज्यों में संविधान सम्मान सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पांचवां सम्मेलन आज रांची के शौर्य स्टेडियम में होने वाला है.
जिसमें शामिल के लिए राहुल आज पहुंचेंगे. इस सम्मेलन में जातिगत अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे लोगों के साथ राहुल गांधी का संवाद होगा. राहुल सोशल एक्टिविस्ट और एनजीओ के साथ भी चर्चा करेंगे.
वहीं महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजने के बाद कांग्रेस-एनसीपी शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे की रस्साकशी भी चरम सीमा पर पहुंच गई है. शिवसेना यूबीटी सीटों की दावेदारी को लेकर कांग्रेस पर दोहरा दबाव बनाने की कोशिश कर रही है मगर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव में लोकसभा की तरह बहुत गुंजाइश देने को तैयार नहीं है.