menu-icon
India Daily

Bikaner Camel Festival: बीकानेर में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव, पहले दिन ही बन गया ये नया रिकॉर्ड

Bikaner Camel Festival 2025: बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरुआत हो गई है. जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर बीकानेर के पवन व्यास ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का कीर्तिमान हासिल किया. पवन ने 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधी, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. इससे पहले पवन ने सबसे लंबी पगड़ी और सबसे छोटी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड भी बनाया था. पिछला रिकॉर्ड 1570 फीट की पगड़ी का था, लेकिन उन्होंने इसे तोड़ते हुए 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधी, जिसका वजन 33 किलो है.

इस ऊंट उत्सव का आयोजन 12 जनवरी तक होगा. पहले दिन, लक्ष्मीनाथ मंदिर से रामपुरिया हवेली तक हेरिटेज वॉक आयोजित की गई, जिसमें ऊंट, बग्गी और रोबीलों का काफिला शामिल था. यह यात्रा चूड़ी बाजार, साग बाजार, मोहता चौक और आसानी चौक होते हुए रामपुरिया हवेली पहुंची.