जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर आतंकियों ने दहलाने की कोशिश की है. यहां आतंकियों गांदरबल में फायरिंग की जिसमें छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई बाकी जो घायल हैं उनका इलाज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में किया जा रहा है.
दरअसल आतंकियों ने उसी गांदरबल क्षेत्र में अटैक कर दिया है. जहां से अब्दुल्ला चुनाव जीत कर सीएम बने हैं. ऐसे में नए सीएम उमर अब्दुल्ला से भी मृतक परिवार सवाल पूछ रहे हैं.
बता दें कि इस हमले में बडगाम के डॉक्टर शाहनवाज मीर और पंजाब-बिहार के 6 मजदूरों की जान चली गई. यह आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ है. जब सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए मेस में जमा हुआ थे. चश्मदीदों की माने तो जब ये वर्कर मेस में खाना खा रहे थे, उसी समय 3 आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता तब तक आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से सभी फरार हो गए. आतंकियों की फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई है.