menu-icon
India Daily

कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार नाव्या हरिदास जो वायनाड से प्रियंका गांधी को देंगी चुनौती

 

About Wayanad BJP Candidate Navya Haridas: बीजेपी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नाव्या हरिदास को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वायनाड उपचुनाव के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ने जा रही हैं.

नाव्या प्रियंका गांधी जैसे पॉपुलर चेहरे को कितनी टक्कर दे पाएंगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल हम इस वीडियो में आपको नाव्या हरिदास के बारे में A-Z बताने की कोशिश करेंगे. आखिर बीजेपी ने प्रियंका गांधी जैसे नामी चेहरे के सामने नाव्या जैसे नए चेहरे को क्यों उतारा. या क्या वह वाकई नई हैं या केरल की राजनीति का जाना पहचाना नाम हैं. इस वीडियो में हम यह सब जानेंगे.

बता दें कि राहुल गांधी ने बीते लोकसभा चुनाव में वायनाड से बंपर वोटों से जीत दर्ज की थी लेकिन रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद राहुल ने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था  तभी से यह सीट खाली थी. वायनाड सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.