menu-icon
India Daily

'दो चाकू, खाली सिम कार्ड, 5 रु का सिक्का...' ऐसे पकड़ा गया सीमा पर PAK घुसपैठ

जम्मू-कश्मीर में आज यानी 9 अक्टूबर को बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा के रहने वाले शाहिद इमरान को सीमा पार से भारत की ओर प्रवेश करने पर मकवाल से हिरासत में लिया गया है.

auth-image
India Daily Live

जम्मू-कश्मीर में आज यानी 9 अक्टूबर को बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा के रहने वाले शाहिद इमरान को सीमा पार से भारत की ओर प्रवेश करने पर मकवाल से हिरासत में लिया गया है.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इमरान के कब्जे से दो चाकू, एक स्मार्ट वाच, एक सिगरेट का पैकेट, एक खाली सिम कार्ड होल्डर और पाकिस्तानी मुद्रा में पांच रुपये का सिक्का बरामद किया गया है.

पूछताछ के दौरान घुसपैठिये ने बताया कि अनजाने में सीमा पार कर गया था. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.