menu-icon
India Daily

'विधायक हमारी बहदुरई निकालेगा?...', पंचायत 3 वाले बम बहादुर ने बताया कैसे मिला रोल

auth-image
India Daily Live
 

Panchayat Season 3: बम बहादुर का किरदार जो कि भले ही साइड रोल का हो लेकिन हर किसी के दिल में उन्होंने एक छाप छोड़ी. पंचायत वेब सीरीज में सादगी भरे रोल को उन्होंने बहादुरी से निभाया. अपने बम बहादुर वाले रोल से हर किसी को खुश कर दिया. बम बहादुर के रोल में नजर आए अमित कुमार मौर्या की हर तरफ तारीफ हो रही है. रोल में सचिव जी और विकास इनसे कबूतर खरीदने जाते हैं और जिस तरह से ये मोल-भाव करते हैं वो हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहा.

अमित मौर्य ने भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ में अपनी एक्टिंग की क्लास ली. इन्होंने यहां थिएटर किया और उसके बाद इनको पंचायत में रोल मिला. अमित मौर्य ने बताया कि पहले इन्होंने बिनोद के रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन इनको यह रोल नहीं मिला, फिर इसके बाद अमित ने नए सचिव के लिए भी ऑडिशन दिया लेकिन बाद में इनको बम बहादुर का रोल ऑफर हुआ जो कि सिर्फ दो दिन का रोल था.