भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. दोनों ने बताया कि शादी के 4 साल बाद अब दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं और ये फैसला दोनों ने आपसी सहमति के बाद से लिया है. दोनों ने खुद अपनी तलाक की खबरों पर मुहर लगाई है. Hardik Pandya की इंस्टाग्राम पोस्ट को देख फैंस काफी परेशान हो रहे हैं और उनको हौसला रखने को कह रहे हैं.
साल 2020 में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने सगाई और शादी की थी. शादी के दो महीने बाद ही अगस्त्य का जन्म हुआ. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक में इतना प्यार था कि दोनों ने दो बार शादी की थी. इनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई थी. अब दोनों के तलाक की खबरों ने इनके फैंस को भी तोड़ दिया है. नताशा अपने एक्स पति हार्दिक पांड्या को छोड़कर अपने घर सर्बिया चली गई हैं.