menu-icon
India Daily

Iqra Hasan Viral Interview: अखिलेश यादव ने इकरा पर क्यों जताया भरोसा? जानें क्या बोलीं कैराना उम्मीदवार

Iqra Hasan Viral Interview: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कैराना से इकरा हसन पर दांव आजमाया है. इकरा हसन की बात करें तो वो लंदन से पढ़ाई करने के बाद देश लौटी हैं और अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. 

इकरा हसन को लेकर माना जा रहा है कि वो इस बार बीजेपी के प्रदीप चौधरी को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं. ऐसे में कैराना लोकसभा सीट की चुनावी लड़ाई कितनी मुश्किल होने वाली है और क्या इकरा हसन अखिलेश यादव की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगी जैसे सवालों का जवाब लेने के लिए इंडिया डेली लाइव ने कैराना उम्मीदवार से खास बात की. 

कैराना से उम्मीदवार इकरा हसन से हमने लोगोंं से जुड़े तमाम मुद्दों और सवालों को जानने की कोशिश की है. उम्मीद है आप भी इन सवालों का जवाब जानने के लिए पूरा इंटरव्यू देखेंगे.