Shiv Puran Katha: 18 पुराणों में से एक शिव पुराण कथा है. इसमें भगवान शिव की लीलाओं और कथाओं के बारे में बताया गया है. शिव पुराण में शिव जी की महिमा को कई कथाओं के रूप में बताया गया है. ऐसे में अगर आप शिव पुराण का पाठ करते हैं तो इससे जीवन में कई लाभ मिल सकते हैं. शिव पुराण का पाठ करने से संतानहीन लोगों संतान की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि कथा सुनने या पढ़ने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
ऐसे में सावन के महीने में शिव पुराण का पाठ करना काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है. कथा के दौरान पूरे मन से कथा सुनें. ऐसा कहा जाता है कि मन में विश्वास होने पर पूरे फल की प्राप्ति होती है. आप जब भी शिव पुराण की कथा आयोजन करें तो अपने परिवार और पड़ोसी को भी आमंत्रित करें ताकि सब इसका लाभ उठा सकें. इस वीडियो के जरिए देवकीनंदन ठाकुर महाराज से सुनें शिव पुराण की कथा.