Shirdi Temple: महाराष्ट्र के शिरडी में लाखों भक्त 2024 को अलविदा कहने और 2025 का स्वागत करने के लिए जुट रहे हैं. इस अवसर पर साईं बाबा मंदिर 31 दिसंबर की रातभर खुला रहेगा. साईं संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बालासाहेब कोलेकर ने इस परंपरा को जारी रखने की घोषणा की है.
शिरडी साईं बाबा संस्थान 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चार दिवसीय शिरडी महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इसमें अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे. कोलेकर ने बताया, 'त्योहार के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और भक्तों को एक अद्भुत अनुभव मिलेगा.'
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर, साईं धर्मशाला और भक्त निवास स्थान पर 34,500 वर्ग फुट का पंडाल लगाया गया है. साथ ही, देशभर से करीब 90 पालकियां इस आयोजन के लिए रेजिस्टर हुईं हैं.
विशेष व्यवस्था के तहत भक्तों को बूंदी प्रसाद और मोतीचूर लड्डू प्रसाद मुफ्त में बांटे जाएंगे. प्रसाद तैयार करने के लिए लगभग 120 क्विंटल चीनी का उपयोग हुआ है. लड्डू प्रसाद के लिए 400 क्विंटल चीनी इस्तेमाल की गई है. भक्तों को यह प्रसाद मंदिर परिसर, दर्शन कतार, साईं कॉम्प्लेक्स और अन्य स्थानों से प्राप्त होगा.