Business News: भारत के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल और पूनावाला ग्रुप के प्रबंध निदेशक योहान पूनावाला को लग्जरी गाड़ियों से बेपनाह मोहब्बत है. उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में में रॉल्स रॉयस, फरारी समेत कई गाड़ियां शामिल है. यहां उनका जिक्र इसलिए हो रहा हैं क्योंकि उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में दुनिया की एक बेहद खास शख्सियत की बेहद खास गाड़ी शामिल हो गई है.
जी हां हाल ही में योहान पूनावाला ने ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की लग्जरी रेन्ज रोवर कार को खरीदा है. इस कार को हाल ही में नीलामी के लिए रखा गया था. कार के साथ जो खास बात जुड़ी हुई है वह ये कि इस कार का रजिस्ट्रेन नंबर वही रहेगा जो नंबर दिवंगत महारानी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.
शाही परिवार की गाड़ी खरीदने पर पूनावाला ने जताई खुशी
पूनावाला ने इस गाड़ी को खरीदने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी के ऑरिजनल रजिस्ट्रेशन नंबर को पाना एक बोनस की तरह है. इस बहुमूल्य कार को खरीदने पर खुशी जाहिर करते हुए योहान पूनावाला ने कहा, 'वाहनों के इतिहास से जुड़े इस उल्लेखनीय टुकड़े को खरीदकर मुझे बेहद खुशी हुई है.'
नहीं बदलेगी नंबर प्लेट
उन्होंने आगे कहा, 'जब एक कार राजघराने को छोड़ती है तो उसकी नंबर प्लेट बदल जाती है. लेकिन इस कार की खासियत ये है कि इसका नंबर वही रहेगा जिसे दिवंगत महारानी इस्तेमाल करती थीं. यह एक बोनस की तरह है.'
224,850 पाउंड रखी गई थी नीलामी की कीमत
यह कार 2016 रेंज रोवर SDV8 ऑटोबायोग्राफी LWB एडिशन है. इस कार को कुछ महीने पहले 224,850 पाउंड यानी लगभग 2.25 करोड़ से ज्यादा की कीमत के साथ नीलामी के लिए लिस्ट किया गया था. यह कार अब तक लगभग 18,000 मील का सफर तय कर चुकी है. पूनावाला इस नीलामी में शामिल नहीं हुए बल्कि उन्होंने कार को निजी तौर पर खरीदा है.
कार की खासियत
यह कार विशेष रूप से शाही परिवार के इस्तेमाल के लिए बनाई गई थी. इसलिए यह कार इस एडिशन की अन्य कारों से एकदम अलग दी. शाही परिवार के इस्तेमाल को देखते हुए कार की पुलिस इमरजेंसी लाइटिंग, कवर्ट लाइटिंग (गुप्त प्रकाश व्यवस्था) और विशेष सीढ़ियों की व्यवस्था की गई थी. कार में महारानी को चढ़ने और उतरने में आसानी हो इसके लिए कार में पीछे की ओर ग्रैब हैंडल लगाए गए थे. पूनावाला ने कहा कि वह कार में किए गए बदलावों को बरकरार रखेंगे.
कार में ये कमाल के फीचर्स भी
इसके अलावा यह कार शूटिंग स्टार हेडलाइनर, हेटरेस्ट पर आरआर मोनोग्राम, मसाज सीटें, प्राइवेसी ग्लास और ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स से लैस है. योहान पूनावाला ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस नीलामी के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत इस बारे में अपनी पत्नी और बच्चों को बताया और तुरंत कार को खरीदने का फैसला किया.